An Improvised Pipe Bomb near Colombo Main Airport was successfully defused by the Sri Lankan Air Force, Said Police. Sri Lanka witnessed serial blast in the country during Easter . Number of death rates are increasing and 13 Suspects are arrested.
श्रीलंका चर्च सीरियल ब्लास्ट के बाद पूरा देश दहल गया है । इस दौरान श्रीलंका में कर्फ्यू का माहौल है और चारों तरफ मातम पसरा हुआ है । मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वहीं घायलों को लेकर प्रशासन चिंतित है । इसी बीच कोलंबो एयरपोर्ट के पास एक और बम मिला है । इस दौरान 13 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है ।
#Srilanka #Blast #Colomboairport